For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad News: साइबर पुलिस ने किसान के खाते से लाखों रुपये उड़ाने के आरोपी को बिहार से दबोचा

02:30 PM Apr 01, 2025 IST
fatehabad news  साइबर पुलिस ने किसान के खाते से लाखों रुपये उड़ाने के आरोपी को बिहार से दबोचा
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

फतेहाबाद , 1 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Fatehabad News: साइबर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक किसान के बैंक खाते से लाखों रुपये निकालने के मामले में बिहार से एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए युवक की पहचान ब्रिजानंद कुमार विश्वास पुत्र नसीब लाल विश्वास निवासी जिला अररिया, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और एक हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

Advertisement

साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 19 अक्टूबर 2023 को गांव बुआन निवासी मुंशीराम की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है और यह केसीसी अकाउंट है। जब उसने बैंक पास बुक पूरी करवाई तो उसे पता चला कि उसके खाते से 25 नवंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 2 लाख 49 हजार 993 रुपये निकाले गए है।

अज्ञात ठग ने उसकी बिना जानकारी के धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से यह रुपये निकाले है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि न तो उसने कोई ओटीपी किसी को बताया और न ही उसने अंगूठा लगाकर पैसे निकाले है। इस बारे साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement