फतेहाबाद कोे मिली रनर अप ट्राॅफी
फतेहाबाद (हप्र)
सातवीं राज्य रोलर स्केट बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप में फतेहाबाद के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑलओवर रनर अप ट्राफी पर कब्जा जमाया है। फतेहाबाद के खिलाड़ियों ने अंडर-17 आयु वर्ग में लड़के व लड़कियां दोनों ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं अंडर-14 में लड़कों की टीम ने ब्रांज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर जिला रोलर स्केट बॉस्केटबाल एसोसिएशन ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है। टीम कोच कृष्ण कौशिक व कुलदीप ने बताया कि दून पब्लिक स्कूल गोहाना में हुई सातवीं राज्य रोलर स्केट बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। फतेहाबाद से भी खिलाड़ियों ने ब्यॉयज में अंडर-14, अंडर-17 व सीनियर वर्ग में जबकि गर्ल्स ने अंडर-17 आयु वर्ग में भाग लिया। अंडर-14 ब्वॉयज टीम में कप्तान गुरसहज, लक्षित, उपकप्तान रणतेज, जैविश, ऐकम व अरहान, अंडर-14 गर्ल्स में कप्तान डेजी कौशिक महाराजा अग्रसेन स्कूल व अंडर-17 गर्ल्स में कप्तान समरीन कौर शामिल थी। इसके अलावा अंडर-17 ब्वॉयज में कपिश कौशिक, हर्षिक वोहरा, हिमांशु, अनुराग व वारिस तथा सीनियर टीम ब्वॉयज में आदित्य, तुषार, रोमिल, जरनैल व गुरुअमृत शामिल रहे। इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से जिले को गोल्ड व ब्रांज मेडल जिताकर नाम रोशन किया है।