For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहाबाद : डीएपी खाद न आने पर किसानों ने जताया रोष

07:09 AM Oct 31, 2024 IST
फतेहाबाद   डीएपी खाद न आने पर किसानों ने जताया रोष
Advertisement

फतेहाबाद, 30 अक्तूबर (हप्र)
कृभको सेवा केंद्र पर खाद का आवंटन नहीं होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को भी किसान कृभको सेवा केंद्र पर पहुंचे, लेकिन वहां कार्यालय पर ही ताला लगा मिला। इससे किसानों में काफी रोष नजर आया। किसानों ने कहा कि दिवाली के पर्व पर भी खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। गांव चबलामोरी, रजाबाद आदि गांवों के किसानों ने बताया कि एक महीना हो गया है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में ​खाद नहीं मिल रही है। अब तीन-चार दिनों से कभी आढ़तियों, कभी इफको तो कभी सोसायटी केंद्रों पर चक्कर काट रहे हैं। किसान परिवार के पुरुष और महिलाएं भी खाद के लिए आते हैं। पहले आढ़तियों, सोसायटी, कृभको व इफको के जरिए खाद मिलती थी। इफको के पास जाते हैं, तो वे कृभको के पास भेज देते हैं। झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही है।
आज डीएपी खाद मिलने की घोषणा की गई थी, लेकिन कृभको सेवा केंद्र पर आए तो आधे घंटे के लिए ऑफिस खोला, फिर कर्मचारी बैंक व कार्यालय में काम बताकर केंद्र बंद करके चले गए। किसानों ने कहा कि 200 किसानों को पता लगा था कि रैक लग चुका है। मगर वह रैक कहां गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। खाद न मिलने के कारण गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं की बिजाई नहीं होगी, तो लोग क्या खाएंगे। किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाएं।
क्या कहते हैं डीडीए
उप कृषि निदेशक राजेश सिहाग ने बताया कि भट्टू रेलवे स्टेशन पर जगह खाली न होने के कारण खाद का रैक सिरसा चला गया, क्योंकि भट्टू रेलवे स्टेशन पर गेहूं की स्पेशल लगी थी। आधा रैक सिरसा में खाली होने के बाद बुधवार रात तक आधा रैक यानि 1381 एमटी डीएपी पहुंच जाएगी, जो कि बृहस्पतिवार को फतेहाबाद पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के लिए 25 हजार एमटी डीएपी मांगी गई है, जिसमें 12670 एमटी आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नैनो डीएपी व 4639 एमटी एसएसपी खाद भी विकल्प के तौर पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement