Fatehabad Crime : भूना के श्मशान घाट में चिता से छेड़छाड़, मुर्गे से मामला हुआ संदिग्ध; CCTV में कैद तांत्रिक
मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 13मार्च।
जिले में भूना के गांव धौलू के श्मशान घाट में चिता से छेड़छाड़ कर तांत्रिक विद्या और टोने-टोटके करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस को मिली है। आरोप है कि चिता के पास मुर्गे की बलि दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
चिता से छेड़छाड़ का शक हुआ तो कैमरे लगवाए
धौलू निवासी जय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मार्च को उनके पिता रामकुमार का निधन हुआ था। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया गया। 4 मार्च को जब वे श्मशान पहुंचे तो चिता के साथ छेड़छाड़ का शक हुआ। इस पर 7 मार्च को वहां सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। 9 मार्च की सुबह फुटेज चेक की तो शक सही निकला।
मुर्गा और संदिग्ध सामान था
शिकायतकर्ता ने बताया कि सीसीटीवी में रात के समय एक तांत्रिक लगने वाला व्यक्ति नजर आया। उसके पास एक मुर्गा और टोने-टोटके से जुड़ी सामग्री थी। फुटेज में तीन अन्य लोग भी सेंट्रो कार में बैठे दिखे। कार का नंबर एचआर 26 एएल 1785 था। आरोप है कि तांत्रिक और उसके साथी मुर्गे की बलि देने के बाद कार से लौट गए।
कैमरा फुटेज देखकर हो रही आरोपियों की पहचान
शिकायत मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बीट इंचार्ज चिमनलाल को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच अधिकारी चिमनलाल ने बताया कि धौलू गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या और मुर्गे की बलि देने की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।