फतेहाबाद : सारी रात बिस्तर पर रहा कोबरा, सुबह पता चला तो उड़े होश !
फतेहाबाद, 25 नवंबर (हप्र)
भट्टू में बीती रात एक ग्रामीण के साथ बड़ी घटना होने से टल गई। दरअसल उसके बिस्तर में सारी रात कोबरा नाग लेटा रहा, लेकिन कोई हरकत न होने के कारण वह नाग द्वारा डसने से बाल-बाल बच गया। वहीं सुबह बिस्तर में नाग के होने का पता चला तो स्नेकमैन पवन जोगपाल की टीम को बुलाया गया। इसके बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार भट्टू के दुनीराम सुथार जब रात को अपने बिस्तर में लेटे तो उन्हें बिस्तर में फुंकार सुनाई दी। उन्होंने बिस्तर के आसपास बिल्ली जैसे जानवर होने की बात सोचकर इस पर ध्यान नहीं दिया। सुबह जब वे उठने लगे तो देखा कि उनके कंबल में काले रंग का कोबरा सांप भी लेटा हुआ था। इस पर उन्होंने परिजनों को बताया तो सभी हैरान रह गए कि सारी रात उनके साथ एक कोबरा सांप लेटा हुआ था। उन्होंने तुरंत सांप के ऊपर कंबल डाल दिया, ताकि वह घर में इधर उधर न जाए। बाद में स्नेक मैन पवन जोगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।