गलत प्रापर्टी आईडी बनाने के विरोध में अनशन
अम्बाला शहर, 15 जून (हप्र)
सत्ता से जुड़े नेताओं के संरक्षण में बसाई गई नयी कालोनियों को कामयाब करने के चक्कर में अम्बाला शहर की पुरानी कालोनियों के खसरा नम्बर बाहर निकाल दिए, जबकि यह कालोनियां 30-40 साल से अधिक पुरानी हैं। ये 80-90 प्रतिशत आबादी से बसी हुई हैं। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उनके खसरा नंबरों को अनअप्रूवड श्रेणी में डालना गलत है। इन पुरानी कालोनियों के खसरा नंबरों को अप्रूव करने के नाम पर पिछले 3 वर्षों से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह आरोप आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजा दानीपुर ने लगाए। वह जगाधरी गेट पर एनडीसी आदि कुव्यवस्थाओं के खिलाफ पार्टी नेता विनोद धीमान द्वारा किए जा रहे अनशन को तीसरे दिन संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य के गिरते स्तर के बावजूद अनशन पर डटे विनोद धीमान का हौसला बढ़ाने के लिए आज लगभग 500 लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई। दानीपुर ने कहा कि विनोद शर्मा ने विधायक होते हुए दफा-4 के नोटिस देकर जमींदारों को डरा कर उनसे कम दामों में जमीन खरीदकर वाटिका कंपनी को दी। इसका विरोध भाजपा के लोग विपक्ष में रहते हुए करते थे और असीम गोयल ने विधायक बनते ही विधानसभा में वाटिका कंपनी का मुद्दा उठाया, लेकिन अब यह मामला दब गया है।
उन्होंने मांग की कि विधायक असीम आम जनता को बताएं कि उन दोनों के बीच क्या समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण में वाटिका से आगे दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कालोनियां काटी जा रही हैं, जिसमें कई प्रकार की सुविधाएं व छूट हरियाणा सरकार द्वारा दी गई है। यह कालोनियां पुराने शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर हैं लकिन इन कालोनियों को बसाने के लिए पुराने शहर के लोगों को परेशान किया जा रहा है।