For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देश भगत यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के ‘फैशन उत्सव’ का आयोजन

08:42 AM Feb 07, 2024 IST
देश भगत यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के ‘फैशन उत्सव’ का आयोजन
समराला की देश भगत यूनिवर्सिटी के फैशन उत्सव’ के दौरान चांसलर डॉ. जोरा िसंह के साथ विजेता छात्र व अधिकारी। -निस
Advertisement

समराला, 6 फरवरी (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी सांस्कृतिक विविधता और शैक्षिक उत्कृष्टता का केंद्र, हाल ही में अपने कैंपस को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के फैशन शो का आयोजन किया गया। डेंटल हॉस्पिटल के आकर्षक लॉन पर आयोजित इस शो ने दुनिया के विभिन्न कोनों से छात्रों को एक साथ लाकर दिखाया कि वहाँ की शैलियों, परंपराओं और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का एक समृद्ध मिश्रण है। आयोजन ने विभिन्न अफ्रीकी देशों के छात्रों को साक्षात्कार किया, जिन्होंने फैशन के अपने विशिष्ट व्याख्यान किए। इस आयोजन के प्रमुख अतिथियों में चांसलर डॉ ज़ोरा सिंह, प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर और अन्य डीबीयू के विशिष्ट सदस्य शामिल थे। सूर्य अस्त होते ही, आसमान में रगीन उड़ते पैराशूटनुमा दीपकों की चमक से माहौल जीवंत हो गया, जो एक चमकदार और सांस्कृतिक विनिमय की शाम के लिए मंच स्थापित कर रहे थे। प्रतिभागियों ने भांगड़ा और तीन भावनात्मक राउंड्स का अंतरराष्ट्रीय फैशन शो प्रस्तुत किया। चांसलर डॉ ज़ोरा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय छात्र समुदाय के योगदान को सराहा। आयोजन का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों को उनके असाधारण योगदानों के लिए सम्मानित किया। मिस्टर डीबीयू इंटरनेशनल मेलचिजेडेक इकेसे और मिस डीबीयू इंटरनेशनल मोइपोने लेकाका को चुना गया। इसके अलावा मिस्टर दूसरा रनर अप चिशाक रेट्जी, मिस दूसरी रनर अप बोकांग मापेना, मिस्टर हैंडसम जैक्सन फ्रांसिस, मिस गॉर्जियस रमातु ए. कॉंटेह, मिस्टर चार्मिंग स्माइल किम पॉल ग्यांग, मिस चार्मिंग स्माइल जोसफिन ग्यांग चुने गए। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के निदेशक अरुण मलिक ने सभी उपस्थितों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम का आभार जताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×