मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना को मिली पुलिस सुरक्षा

07:51 AM Jun 25, 2024 IST
Advertisement

वडोदरा, 24 जून (एजेंसी)
वडोदरा की एक फैशन डिजाइनर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में योग करने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने के चलते पुलिस की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अर्चना मकवाना ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को स्वर्ण मंदिर में ‘शीर्षासन’ किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इसके बाद आलोचनाओं के घेरे में आईं मकवाना को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। मकवाना ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था। पंजाब पुलिस ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की शिकायत पर रविवार को मकवाना पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादा) के तहत मामला दर्ज किया। शीर्ष गुरुद्वारा संस्था एसजीपीसी ने अपने तीन कर्मचारियों को कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। वडोदरा पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘मकवाना को रविवार से एक हफ्ते की अवधि के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है जिसे जरूरत होने पर बढ़ाया जा सकता है।’ सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों के लिए आलोचनाओं के बाद मकवाना ने उन्हें हटा दिया और एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement