For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्रुखनगर अस्पताल को मिली एक्स-रे मशीन

10:19 AM Jul 06, 2025 IST
फर्रुखनगर अस्पताल को मिली एक्स रे मशीन
फर्रुखनगर सिविल अस्पताल में एक्सरे मशीन लगने पर लड्डू बांटते लोग। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जुलाई, (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा फर्रुखनगर उपमंडल नागरिक अस्पताल को अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को त्वरित और सस्ती जांच सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र को भी नई मजबूती मिलेगी। अस्पताल में मशीन के पहुंचने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया।
लोगों ने बताया कि अब तक साधारण जांच के लिए भी उन्हें रेवाड़ी या गुरुग्राम जाना पड़ता था, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। भाजपा प्रवक्ता सतपाल अरोड़ा, पूर्व जिला उप प्रमुख संजीव कुमार, एडवोकेट नरेश राव, एडवोकेट जितेंद्र सैनी, पूर्ण यादव, हरचंद सैनी, देशराज प्रधान, पंडित विजय शर्मा, गोवर्धन, चंदन, वेदप्रकाश ने बताया कि इस दिशा में प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली के दौरान शुरू हुए थे। पटौदी विधायक बिमला चौधरी द्वारा अस्पताल की जरूरतों को उजागर किए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पहल की। इस मौके पर चेयरमैन बीरबल सैनी, सरपंच प्रदीप, संजीव चेयरमैन, महाबीर यादव खेडा, अमर सिंह, बेद बाबू, भंवर सिंह बोहरा, अजीत यादव, शिवकुमार यादव, सतबीर यादव, बिरेन्द्र, पप्पू दाढ़ी, गोरधन सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement