For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्रूखनगर को जल्द मिलेगा 50 बिस्तरों का अस्पताल

10:45 AM Jan 30, 2024 IST
फर्रूखनगर को जल्द मिलेगा 50 बिस्तरों का अस्पताल
Advertisement

गुरूग्राम, 29 जनवरी (हप्र)
फर्रूखनगर में उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल का सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने सोमवार को निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। फर्रूखनगर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार द्वारा करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से यहां 50 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया जा रहा है। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने फर्रूखनगर अस्पताल परिसर के सभी कमरों, बरामदे, छतों, पानी की निकासी, बिजली आपूर्ति व जल आपूर्ति आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल ऑफिसरों को नियमित रूप से इस अस्पताल परिसर में सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मलेरिया, तपेदिक, एड्स, गर्भवती महिलाओं व शिशु टीकाकरण अभियान, पोलियो उन्मूलन, आयुष्मान आदि योजनाओं से संबधित पर्याप्त प्रचार सामग्री लगाई जाए जिससे यहां आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement