For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माता वैष्णो देवी मंदिर तक 3 किमी पैदल चले फारूक अब्दुल्ला

01:04 PM Jun 11, 2025 IST
माता वैष्णो देवी मंदिर तक 3 किमी पैदल चले फारूक अब्दुल्ला
मंगलवार को कटरा पहुंचने पर फारूक अब्दुल्ला का किया गया था स्वागत । -प्रेट्र
Advertisement
कटरा/जम्मू, 11 जून (भाषा)नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद हाल में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस से बुधवार को श्रीनगर लौट आए। पूर्व मुख्यमंत्री ने वापस लौटने पर संवाददाताओं से कहा, 'बहुत अच्छे से दर्शन किए और मुझे उम्मीद है कि मंदिर में शांति, प्रगति और भाईचारे के लिए की गई हमारी सभी प्रार्थनाएं स्वीकार होंगी ताकि हम आगे बढ़ सकें और हमारा देश भी आगे बढ़े तथा हम इसके विकास पथ का हिस्सा बन सकें।'
Advertisement

सत्तासी वर्षीय अब्दुल्ला ने कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार कटरा पहुंचे थे। वह रात भर मंदिर के गर्भगृह में रुके और विशेष प्रार्थना में हिस्सा लिया। उनके साथ उनके पोते जमीर और जाहिद, जम्मू-कश्मीर के मंत्री सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी और मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक भी थे।

मंदिर में रात्रि विश्राम के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी हुई। मैं यहां ट्रेन से आया और यह सेवा हमारे लिए एक नई शुरुआत है। इससे न केवल माता के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगी। इससे जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को लाभ होगा।'

Advertisement

मंत्री शर्मा ने बताया कि दरबार तक पहुंचने के लिए फारूक अब्दुल्ला दो से तीन किलोमीटर पैदल चले और हमने जम्मू-कश्मीर के लिए प्रार्थना की कि वह अपना खोया हुआ गौरव वापस पा ले। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है और हम फिर से उस ऊंचाई तक पहुंचना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement