मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शामलात देह जमीन पर किसानों का हक, एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे : चढ़ूनी

12:35 PM Aug 06, 2022 IST
Advertisement

चरखी दादरी, 5 अगस्त (निस)

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि शामलात देह जमीन पर किसानों का हक, एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे। किसानों के हक को बचाने के लिए 16 अगस्त को विधायकों को सरकार के नाम ज्ञापन सौपेंगे। फिर भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 25 अगस्त से विधायकों के निवास पर पंचायतें कर रोष जताएंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। जिला के गांव कारी मोद में शुक्रवार को सर्व हरियाणा किसान महापचंायत में भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंचे और विभिन्न संगठनों कें लोगों के साथ मिलकर आगामी रणनीति तैयार की गई। चढ़ूनी की अगुवाई में शामलात देह की जमीन से उन पिलरों को भी उखाड़ दिया जहां प्रशासन ने कब्जा लेकर निशानदेही की थी। बता दें कि गांव कारी मोद में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा दस दिन पहले पुलिस की मौजूदगी में किसानों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से ही भाकियू द्वारा बड़ा फैसला लेकर महापंचायत बुलाई गई थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
किसानोंचढ़ूनीदेंगे,शामलात
Advertisement