किसान वोट की ताकत से सरकार को चुनाव में सिखाएगा सबक : राजीव आर्य
कैथल, 23 अगस्त (हप्र)
युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि उपलब्धियों के बावजूद एक ऐसा क्षेत्र भी है जो आज भी विकास की दौड़ में कहीं पीछे रह गया है। खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कृषि क्षेत्र आज भी उस स्थिति में नहीं पहुंच पाया है जिसे संतोषजनक माना जा सके। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ है कि कृषि पर निर्भर देश के करोड़ों लोग आज भी बेहद अभावों में जीवन जीने को विवश हैं और कई बार ये कृषि के माध्यम से अपनी बुनियादी जरूरतें भी नहीं पूरी कर पाते हैं। ढांड में किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ढांड ने कहा कि भारतीय कृषि के अपर्याप्त विकास के मूल में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें दूर किये बिना कृषि का विकास संभव नहीं है। आज किसान सड़क पर बैठे हैं और सरकार किसानों व मजदूरों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब किसान व मज़दूर अपनी वोट की चोट से सरकार को अपना विरोध जाहिर करेंगे।