मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सबक सिखाएंगे किसान : राकेश टिकैत

09:18 AM Jul 16, 2024 IST
Advertisement

नरवाना, 15 जुलाई (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा व पूरे देश के किसानों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को स्वतंत्र रूप से सत्ता में आने से रोका। यह बात संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के धरने को सम्बोधित करते हुए कही। धरने की अध्यक्षता अजमेर सिंह फुलिया खुर्द ने व मंच संचालन महेंद्र सिंह ने किया। धरने पर पहुचे राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा को पिछले चुनावों के मुकाबले 63 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। खासतौर से उत्तरी भारत के राज्य हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में जहां किसान आंदोलन अपने चरमोत्कर्ष पर था, वहां पर भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है । इसी प्रकार आनेवाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा को सबक सिखाएगा। जब किसानों आंदोलन उठाया तो किसानों के साथ भाजपा ने फसल खरीद की कानूनी गारंटी, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, बिजली विधेयक को वापिस लेने, सभी किसान मजदूरों को कर्ज़ा मुक्त करन का वादा किया था, लेकिन आंदोलन के तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने किसानों के साथ वायदाखिलाफी की है।
इससे पूर्व शहीद जवान प्रदीप नैन के गांव जाजनवाला में राकेश टिकैत शोक व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद प्रदीप नैन को देश व प्रदेश का बहादुर बेटा बताया। इस अवसर पर मास्टर बलजीत मांडी, महेंद्र सिंह, रतन सिंह, जसवंत डोहाना खेड़ा, निहाल सिंह, सुरजीत नम्बरदार, डिम्पल, रामप्यारी, छोटी मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement