मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनदेखी करने वालों को सबक सिखाएंगे किसान : राजीव आर्य

09:15 AM May 20, 2024 IST
कैथल में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड। -हप्र

कैथल, 19 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने कहा कि किसानों की लगातार अनदेखी हो रही है और किसान एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। इतिहास गवाह है जिस भी सरकार ने किसानों से टकराने का दुस्साहस किया है, उस सरकार ने दोबारा सत्ता का मुंह नहीं देखा है और यही हाल भाजपा का होगा। वे ढांड में पुराने कुरुक्षेत्र रोड पर स्थित भाकियू कार्यालय में बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि आज किसान अपनी मांगों व हकों को लेकर सड़क पर उतरा हुआ है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसानों की आवाज को हमेशा दबाने का प्रयास किया गया है, लेकिन कभी भी किसानों के जख्मों पर सरकार ने मरहम लगाने का काम नहीं किया। किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का वादा भी खोखला साबित हुआ है। किसान नेता राजीव आर्य ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि किसानों को न तो उनकी फसलों का वाजिब दाम मिलता है और न ही फसल खराब होने पर मुआवजा मिलता है। रही-सही कसर सरकार के पोर्टल के खेल में पूरी हो जाती है। इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement