मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एमएसपी, ऋण माफी पर फिर आंदोलन शुरू करेंगे किसान

06:32 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (एजेंसी)
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एमएसपी को कानूनी गारंटी और ऋण माफी सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर फिर से आंदोलन करने का ऐलान किया है। साथ ही मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा। एसकेएम ने अपनी आम सभा के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि इस बार उसका आंदोलन एक दिल्ली मार्च मात्र नहीं होगा।
संगठन के नेताओं ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से मिलने और उन्हें किसानों की मांगों का ज्ञापन देने के लिए 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच समय मांगा जाएगा। एसकेएम ने कहा कि 2020-21 के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में दिल्ली की टीकरी और सिंघू सीमाओं पर स्मारक बनाए जाने चाहिए, जहां आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन के हिस्से के रूप में एक साल से अधिक समय तक डेरा डाला था। अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्ला, जो आम सभा की बैठक में भी शामिल थे, ने कहा, ‘हर बार विरोध का एक ही तरीका इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है। हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ इस मौके पर किसान नेता अविक साहा, प्रेम चंद गहलावत, पी कृष्णप्रसाद, डॉ. सुनीलम, युद्धवीर सिंह और आर वेंकैया ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement