For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगों को लेकर 72 घंटे का पड़ाव डालेंगे किसान

10:39 AM Nov 16, 2023 IST
मांगों को लेकर 72 घंटे का पड़ाव डालेंगे किसान
Advertisement

रोहतक, 15 नवंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा रोहतक के संगठनों और ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक स्थानीय अनाज मंडी में संपन्न हुई। होशियार सिंह कुंडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसान आंदोलन के आगामी चंडीगढ़ राजभवन पड़ाव की तैयारियों की योजना बनाई गई।
बैठक में गांव गांव में अभियान चलाने की योजना बनाई और 26 नवंबर को पंचकूला किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने खाने पीने का प्रबंध करते हुए तीन दिन की पूरी तैयारियों के साथ पहुंचने का ऐलान किया गया। किसान सभा हरियाणा महासचिव सुमित दलाल ने बताया दिल्ली किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने अन्य लंबित मुद्दों, जिसमे एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी देने, बिजली संशोधन कानून 2022 की वापसी, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार आज किसानों के साथ साथ मजदूरों को भी उजाड़ने पर तुली हुई है खेती को कॉरपोरेट के हवाले कर रही है विभागों का निजीकरण हो रहा है बिजली कानून के माध्यम से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं ताकि बड़ी कंपनियों का मुनाफा बढ़ाया जा सके। इन्ही लंबित मुद्दों को संयुक्त किसान मोर्चा का देश भर में राज्यों की राजधानियों में 26 से 28 नवंबर तीन दिन के धरने-पड़ाव लगाने का आवाहन है जिसके तहत प्रदेश भर के किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले और ट्रेड यूनियनें पंचकूला सेक्टर 5 में एकत्रित होकर 72 घंटे का पड़ाव डालेंगे। बैठक में प्रीत सिंह, बलवान सिंह, रणधीर धामड़, जयभगवान टिटोली, उमेद रिठाल, सीटू नेता सतबीर सोरखी, सतबीर पाकस्मा, भूप टिटोली आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement