For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंबित मुआवजे की मांगों को लेकर कल प्रदर्शन करेंगे किसान

08:05 AM Mar 10, 2025 IST
लंबित मुआवजे की मांगों को लेकर कल प्रदर्शन करेंगे किसान
Advertisement

रोहतक, 9 मार्च (हप्र)
फसल खराबे के लंबित मुआवजे, बीमा क्लेम जारी करने,नई कृषि बाजार नीति को रद्द करने आदि मांगो को लेकर किसान 11 मार्च को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। किसान सभा राज्य सचिव सुमित दलाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 11 मार्च को सभी जिलों में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
रोहतक में भी किसान मानसरोवर पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के माध्यम से नई कृषि बाजार नीति, स्मार्ट मीटर योजना, किसान मजदूरों की कर्जा मुक्ति, पिछले साल का फसल खराबे का बीमा क्लेम लंबित मुआवजे आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। किसान सभा जिला उपप्रधान सुनील मलिक ने बताया कि पिछले साल ओलावृष्टि से फसल बरबाद हो गई थी लेकिन 1 साल बाद तक फसलों का बीमा करवाने वाले किसान बीमा क्लेम का इंतजार कर रहे है लेकिन कंपनी क्लेम नहीं दे रही जो कि फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों की मनमानी को दिखाता है।
इसी प्रकार रबी 2024 का लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा,और रबी 2023 का 100 प्रतिशत किसानों का मुआवजा बकाया है। इस मौके पर आज किसान सभा से जगबीर, नवीन, अशोक राठी, राजेश, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement