बिलासपुर व रादौर में 26 को ट्रैक्टर मार्च निकाल प्रदर्शन करेंगे किसान
यमुनानगर, 18 जनवरी (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा जिला यमुनानगर की बैठक अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) के राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में न्यायिक परिसर में हुई। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के जिला प्रधान जरनैल सिंह सांगवान व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर भी शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को बिलासपुर व रादौर में ट्रैक्टर/वाहन मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए 21 जनवरी को रादौर में और 23 जनवरी को बिलासपुर में बैठक की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का सम्मान करते हुए किसान संगठनों की मांगों बारे किसान नेताओं से बात करें, जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचायें, किसान विरोधी संघ विरोधी एनपीएफएम को तुरंत वापस लें, किसानों और खेत मज़दूरों की कर्ज माफी के लिए व्यापक योजना बनाएं, बिजली का निजीकरण बंद करें, स्मार्ट मीटर योजना बंद करें, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करें व कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा को वापस लें, महंगाई कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल रसोई गैस आदि की कीमत कम करके जनता को राहत देने का काम करें।
किसान नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति किसान नेताओं के लिए हस्तक्षेप करने में सक्षम नहीं हैं। यह मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अड़ियल रूख के कारण है जो अति लोभी कॉर्पोरेट ताकतों के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। जो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी और युवाओं के लिए उत्पादक रोजगार को नष्ट करके कृषि उद्योग और सेवाओं पर अपना प्रभुत्व थोपना पर तुले हुए हैं। बैठक को महिपाल चमरौड़ी, नैब सिंह, बजिंदर सिंह राणा, प्यारेलाल तंवर, उदय सिंह कुंजल व पवन गोयल दामला ने भी संबोधित किया।