मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे किसान

08:45 AM Jun 08, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को बैठक में किसानों के साथ मौजूद युवा भाकियू (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना। -हप्र
Advertisement

कैथल, 7 जून (हप्र)
ढांड बस स्टैंड स्थित कार्यालय में युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हलका स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियो के चलते किसानों को नये ट्यूबवैल कनेक्शनों लेने के लिए बिजली निगम कार्यालयों के धक्के खाने पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करे और बिना समय गंवाए बिना शर्त किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करे। अगर सरकार 15 जून तक नये कनेक्शन जारी नहीं करती तो भाकियू (चढूनी) बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो जाएगी, उसके बाद खेतों में बिजली के पोल, तार व ट्रांसफार्मर लगाना मुश्किल हो जायेगा। किसान पिछले साल की तरह इस बार भी ट्यूबवैल कनेक्शन से वंचित रह जाएंगे। सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले लेकर तंग करने का काम कर रही है। विक्रम कसाना ने कहा कि पिछले साल सरकार ने पूरे प्रदेश में कई ब्लाकों को डार्क जोन घोषित कर उन किसानों को जिन्होंने ट्यूबवैल कनेक्शन की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया था उनको भी कनेक्शन देने से मना कर दिया था। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण, ढांड ब्लाक प्रधान पिरथी कौल, पूंडरी ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना, कृष्ण कौल, निर्मल सिंह, ओमप्रकाश बरसाना, ओमप्रकाश चदंलाना, राजेंद्र मराठा, रामपाल मुंदडी, दीपा दुसैण, भीम खनौदा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement