किसान बनाएंगे 5 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला
बल्लभगढ़, 14 दिसंबर (निस)
गांव मोटूका-अरुवा में बनने वाले कूड़ा घर के विरोध में किसानों का धरना जारी है। 36वें दिन सर्वसम्मति से 22 दिसंबर को 5 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने का फैसला लिया गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि सरकार किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
यमुना किनारे बसे गांवों को उजाड़ना चाह रही है। कूड़ा घर बनने से आसपास का पर्यावरण दूषित होगा। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बावजूद इसके यहां के प्रशासनिक अधिकारी परेशानी को अनदेखा कर रहे हैं, लेकिन किसान सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि किसान यहां कूड़ा घर नहीं बनने देंगे। इसके चलते धरने पर सभी गांवों की सरदारी ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को गांव चांदपुर से छांयसा तक पांच किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर विरोध करेंगे। इसमें लगभग दो दर्जन गांवों के बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग भाग लेंगे।