किसान आज करेंगे डिप्टी सीएम का पुतला दहन
चरखी दादरी (निस) : गांव रामबास में चल रहे किसानों के धरने पर किसानों ने निर्णय लिया कि 11 अगस्त को उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। यह निर्णय किसानों ने गांव रामबास में चल रहे धरने पर बृस्पतिवार को लिया। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सांगवान खेड़ी बूरा ने किसानों के धरने पर समर्थन दिया और स्पष्ट किया कि पर पिछले काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के साथ ज्यादती हो रही है। विरेंद्र पहलवान ने कहा कि प्रशासन व कंपनी के अधिकारी ठेकेदाराें के माध्यम से किसानाें काे बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। जब तक प्रशासन व कंपनी ठेकेदाराें की बजाय सीधे किसानाें से नहीं मिलेगी तब तक उनकी समस्याअाें का हल नहीं निकलेगा। वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र खेड़ी ने कहा कि कांग्रेस ही किसानों की सही मायने में भला कर सकती है। गठबंधन सरकार की नीतियों के चलते मजबूरी में किसानों को रोड पर बैठना पड़ रहा है।