For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसान अगले सीजन से चखेंगे कई वैरायटियों के फलों का स्वाद

07:30 AM Dec 22, 2024 IST
मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसान अगले सीजन से चखेंगे कई वैरायटियों के फलों का स्वाद
पानीपत शुगर मिल में बनाये हर्बल गार्डन में लगाये गये औषधीय व फलों के पौधे और बीच में क्यारियों में लगाये फूलों के पौधे।-हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 21 दिसंबर
पानीपत के गांव डाहर स्थित नये शुगर मिल में करीब डेढ़ एकड़ में हर्बल ऑक्सीजन गार्डन बनाया गया है। इसमें करीब 300 पौधे औषधीय व फलों के पौधे लगाये गये हैं। औषधीय पौधों में तुलसी, इंसुलिन, अजवायन, अर्जुन, नींबू, धृतकुमारी व आंवला आदि शामिल हैं। इसके अलावा कई वैरायटियों के अमरूद, आम, अनार, जामुन, लीची व सेब आदि के पौधे भी लगाये गये है। गार्डन के बीच में ही कई वैरायटियों के फूलों की गोल क्यारियां बनाई गई हैं। इस हर्बल गार्डन को बनाने में देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर दलजीत सिंह और शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार का अहम योगदान है।
प्रो. दलजीत सिंह पानीपत के ग्रीन मैन के रूप में जाने जाते हैं और पिछले करीब 10 साल में हजारों पेड़ लगा चुके हैं। मिल के एमडी मनदीप कुमार को भी पर्यावरण प्रेमी के रूप जाना जाता है और अपनी सरकारी ड्यूटी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण पर उनका विशेष जोर रहता है। शुगर मिल में ही कार्यरत बिजेंद्र मलिक अपनी ड्यूटी के साथ ही इस हर्बल गार्डन की देखरेख कर रहे हैं। उनका कहना है कि मिल के अगले वर्ष पेराई सत्र तक अमरूद की कई वैरायटियों के पौधों पर फल पक कर तैयार होगा। मिल के कर्मचारियों के अलावा यहां गन्ना लेकर आने वाले किसान भी गार्डन में लगे पेड़ों पर लगने वाले फलों का स्वाद चख सकेंगे। मिल में अब गन्ना लेकर आने वाले किसानों द्वारा इस हर्बल गार्डन की काफी सराहना की जा रही है।

Advertisement

गार्डन की पाइपों व जाली आदि से करवाई जाएगी फेंसिंग

मिल में बनाये गये हर्बल गार्डन की अब चारों तरफ पाइप व जाली आदि लगाकर फेंसिंग करवाई जाएगी। पार्क के पौधों में अभी प्लास्टिक की पाइप को ट्यूबवेल से लगाकर और उसके दूसरी तरफ फव्वारा लगा कर पानी दिया जाता है, लेकिन अब जल्द ही पौधों में पानी देने के लिये गार्डन में पाइपें लगाई जाएंगी। इसी गार्डन के साथ ही शुगर मिल की कई एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है और इस पार्क के पौधे बड़े होने के बाद फिर इस गार्डन के एरिया को खाली पड़ी जगह की तरफ बढ़ाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement