मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

10:26 AM Sep 09, 2024 IST
फतेहाबाद के गांव जांडली कलां में रविवार को आयोजित बैठक में भाग लेते किसान। -हप्र

फतेहाबाद, 8 सितंबर(हप्र)
खाद, बिजली सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से परेशान गांव जांडली कलां के किसानों ने एकजुट होकर 21 सदस्यीय किसान सभा का गठन किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि शमशेर सिंह की अध्यक्षता में इसको लेकर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव से काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया। बैठक में किसानों को हर साल होने वाले खाद की परेशानी को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि खाद सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर कमेटी का गठन किया जाए। बैठक में मौजूद किसानों ने सर्वसम्मति से कप्तान कोहाड़ को किसान सभा जांडली का प्रधान चुना। किसान सभा ने चेतावनी दी कि जिला प्रशासन द्वारा अगर खाद, बिजली सहित किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
रमेश जांडली ने बताया गांव में हुई बैठक में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सर्वसम्मति से कप्तान कोहाड़ को प्रधान, मनजीत जागलान को सचिव, सुभाष भैरों को कोषाध्यक्ष, बलवान जागलान को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बसाऊ राम भैरों, मनजीत सीनू, सतबीर, रमेश नंबरदार, महेन्द्र जागलान, संदीप भैरों, सुरेन्द्र भैंरों, सुनील जागलान, रणदीप उर्फ मुन्ना भैरों, रमेश जाण्डली, बिन्द्र भैरों, दयानंद जागलान, राममेहर भैरों, फौजी नाई, रामकुमार, दीपचंद शर्मा, बलबीर जांगड़ा, सतबीर भैरों व महेन्द्र कोहाड़ को कमेटी का सदस्य चुना गया है। प्रधान कप्तान कोहाड़ ने बताया कि जल्द ही किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिलेगा।

Advertisement

Advertisement