किसानों को मोदीनाथन नहीं, स्वामीनाथन चाहिए : सुरजेवाला
चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार एमएसपी को खत्म करने की साजिश रच रही है। फसलों के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि देश के किसानों को स्वामीनाथन की जरूरत है, मोदीनाथन की नहीं। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में रणदीप ने कहा कि जिस तरह से केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है, उससे ऐसा लगता है कि सरकार किसानों को धोखा देने के लिए ही जन्मी है।
उन्होंने कहा कि 2015 में सुप्रीम कोर्ट में दिए शपथ-पत्र में केंद्र सरकार साफ कह चुकी है कि अगर किसानों को उनकी लागत पर 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी दी गई तो बाजार खराब हो जाएगा। मोदी सरकार आज भी अपनी उसी नीति पर काम कर रही है। हाल ही में 2022-23 के रबी फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा भी धोखे की इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार लागत व मूल्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लागत के ऊपर 50 प्रतिशत एमएसपी देती तो किसानों को कोई शिकायत नहीं रहती।
