मुआवजे के नाम पर पहले किसानों से होता था मजाक
रोहतक, 11 जून (निस)
केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के कार्यक्रमों की कड़ी में कलानौर के अंतर्गत गांव गढ़ी बलम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जाता था लेकिन अब किसानों की दिशा और दशा सुधारने लगी है। कांग्रेस के समय किसानों को सौ से 150 रुपये तक मुआवजे के तौर पर दिए जाते थे। इस अवसर रणबीर ढाका, पूर्व मेयर रेण डाबला, रमेश भाटिया, सुनीता भाटिया, राजकुमार, निरपाल सिंधू आदि सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें। सांसद ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत सुखपुरा चौक के समीप दुकानदारों से भी मुलाकात की और कहा कि जनता से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है। ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध कराना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।