For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान यूनियन ने मांगों को लेकर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

07:54 AM Jul 10, 2024 IST
किसान यूनियन ने मांगों को लेकर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

रोहतक, 9 जुलाई (निस)
एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम के आह्वान पर किसानों ने आंदोलन-2 की मांगों पर संसद में प्राइवेट बिल लाने के लिए गैर भाजपा लोकसभा सांसदों को स्वयं जाकर व ई-मेल के माध्यम से मांग पत्र सौंपे। किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक में डी पार्क स्थित सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मांगपत्र सौपा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा द्वारा भाजपा के 240 लोकसभा सांसदों को छोड़कर बाकी सभी सांसदों को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं, जिसमें एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसलों के भाव तय करना व किसानों, मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे इंडिया गठबंधन ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इन सभी मांगों का वादा किया हुआ है, इसलिए हम सब अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर एक प्राइवेट बिल लेकर आए किसानों मजदूरों को भी पता चले कि कौन उनके हक में खड़ा हैै। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान एकता बीकेई, भारतीय किसान नौजवान यूनियन, बीकेयू खेती बचाओ, बीकेयू शहीद भगत सिंह, बीकेई कालांवाली आदि किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा में विपक्ष के पांच लोकसभा सांसदों को मांग पत्र सौंपे हैं। इस अवसर पर अभिमन्यु कोहाड़, सरदार अंग्रेज सिंह कोटली, राजेंद्र सिंह चहल रतिया आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×