सैकड़ों एकड़ फसल में जलभराव से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
चरखी दादरी, 15 नवंबर (हप्र)
अधिकारियों की कार्यशैली के चलते सीवर के पानी सहित दादरी शहर के जलभराव का पानी किसानों के खेतों में डालने के सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है, जिसके कारण जहां किसानों की खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई वहीं रबी फसलों की बिजाई पर भी संकट आ गया है। ऐसे में किसानों ने दोहरी मार पड़ने पर सरकार व प्रशसन से प्रभावित क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग उठाई है। वहीं किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आत्महत्या करने या फिर शहर छोड़कर पाकिस्तान पलायन करने पर मजबूर होंगे।
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दादरी शहर में बने जलभराव के चलते प्रशासन द्वारा पानी आसपास के क्षेत्रों में निकाला गया था, जो खेतों में पहुंच गया और कई स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो होने से भी आसपास के खेतों में पानी पहुंचने से सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। ऐसे में जहां किसानों की रबी फसलें बर्बाद हो गई वहीं पानी नहीं निकलने के चलते खरीफ की बिजाई पर भी संकट छा गया है।
किसान कालू फोगाट, राजकुमार, रामनिवास व रामपाल इत्यादि ने बताया कि बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व विधायक सुनील सांगवान ने भी मौके का निरीक्षण किया तो पानी निकासी के लिए मोटरें लगा दी गई, लेकिन अब न तो पानी निकासी की जा रही है और न ही मोटरों को चलाया जा रहा है। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो वे सोमवार को बड़ा फैसला ले सकते हैं।
विस में उठाया मामला, जल्द होगा समाधान : सुनील सांगवान
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि खेतों में जलभराव को लेकर अधिकारियों के साथर मौका निरीक्षण करके पानी निकासी के निर्देश दिये गये हैं। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया है और स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं।