For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खाद न मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम को दिया मंगपत्र

10:35 AM Sep 17, 2024 IST
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम को दिया मंगपत्र
राजपुरा में सोमवार को किसान नेता एसडीएम कार्यालय में एक महिला अधिकारी को मांगपत्र सौंपते हुये।-निस
Advertisement

राजपुरा, 16 सितंबर (निस)
किसान पंचायत के सदस्यों ने बीते कुछ दिनों से किसानों को खाद न मिलने और एक डीलर के पास खाद आने के बाद उसकी बांट सही तरीके से न होने का अारोप लगाते हुये डिस्ट्रीब्यूटर की जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम कार्यालय में एक मांगपत्र भी सौंपा। पत्रकारों को जानकारी देते हुये क्रांतिकारी किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान लश्कर सिंह ने बताया कि किसान खाद की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। इसका मुख्य कारण खाद का रैक आने के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से खाद का सही तरीके से वितरण न करना बताया जा रहा है। इसके लिये वे खेतीबाडी अधिकारियों व अन्य से कई बार मिलने के लिये जाते हैं लेकिन अधिकारी उपलब्ध नहीं होते। अगर कोई अधिकारी मिल भी जाता है तो खाद समस्या पर कोई ठोस जवाब नहीं देते।
इस बीच, उन्हें पता चला कि अनाज मंडी में एक डीलर ने एक व्यक्ति को 400 कट्टे से ज्यादा खाद उठवा दी जबकि दूसरी तरफ अन्य किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल रही। उन्होंने बताया कि मांगपत्र में मांग की गई है कि उक्त दुकानदार के स्टाक की जांच की जाये कि दुकान में रखी खाद कोआॅपरेटिव सोसायटी के लिये है या खुले तौर पर बेचने के लिये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement