मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अन्नपूर्णा के खाली थैले जलाकर धमकी देने पर फंसे किसान

12:13 PM Aug 21, 2021 IST

अम्बाला शहर, 20 अगस्त (हप्र)

Advertisement

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 दिन चले अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान दो राशन डिपुओं से जबरन योजना के थैले उठाकर जलाने के आरोप में 2 थाना में एक दर्जन से अधिक किसानों को नामजद किया गया है। एक मामला सदर थाना पुलिस ने दिनेश कुमार शर्मा निवासी गांव बलाना की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि गांव के बंटी, रमनजोत, दलबीर, सोटा, जगदीप, सुच्चा सिंह, सतिंद्र व 5-7 अन्य व्यक्तियों ने डिपो में रखे गेहूं के थैलों को उठा लिया और थैलों को खाली कर 20-25 खाली थैले उठाकर जबरदस्ती ले गये। आरोपियों ने सभी खाली थैलों को सुल्लर सड़क पर आग लगा दी।

दूसरा मामला नग्गल थाना में भारत भूषण निवासी गांव मटेड़ी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ममता देवी के नाम से सरकारी राशन का डिपो है। उसके डिपो में करीब 40-45 खाली पड़े कट्टों को हैप्पी, गुलबीर, मीनु, हरनेक, गुरकीरत, सुहेश, सन्नी सहित अन्य युवकों ने बाहर लाकर सड़क पर आग लगा दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अन्नपूर्णाकिसानजलाकर