मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों ने निकाली इंसाफ यात्रा

07:17 AM May 16, 2024 IST
कालांवाली में बुधवार को किसान इंसाफ यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख। -निस

कालांवाली, 15 मई (निस)
भारतीय किसान एकता (बीकेई) के नेतृत्व में बुधवार को किसानों द्वारा किसान इंसाफ यात्रा की शुरूआत की गई। किसान इंसाफ यात्रा की शुरूआत बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में गांव रोड़ी से की गई। यात्रा गांव रोड़ी से शुरू होकर गांव फग्गू, पक्का शहीदां, गांव कालांवाली, गांव जलालआना, गांव चोरमार, गांव ओढ़ां, गांव रोहिड़वाली, गांव रघुआना, गांव लक्कड़वाली से होती हुई शहर कालांवाली पहुंची। इन गांवों में किसान अांदोलन पार्ट-1 और किसान अांदोलन पार्ट-2 के दौरान किसानों पर हुए अत्याचारों को वीडियो वैन के माध्यम से दिखाया गया। बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग, चाहे किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, डॉक्टर, मास्टर, पटवारी, सरपंच, अग्निवीर हो, जिसने भी इंसाफ की आवाज उठानी चाही लठतंत्र से उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया है। किसानों पर अत्याचार की सारी हदें पार करते हुए 13, 14 व 21 फरवरी को खनोरी व शंभू बॉर्डर पर पानी की बौछारें, जहरीली गैस, मोर्टार इंजेक्टर, सीधी गोलियां चलाई गई, जिसमें युवा किसान शुभकरण सिंह ‘शहीद’ हुआ। इसके अलावा भी 430 के करीब किसान जख्मी हुए। इस सारे प्रकरण को वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement