मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद में 1500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसानों ने निकाला मार्च

07:32 AM Feb 03, 2024 IST
फतेहाबाद में शुक्रवार को शहर से गुजरता किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला।- हप्र

फतेहाबाद, 2 फरवरी (हप्र)
13 फरवरी को 250 से ज्यादा किसान जत्थेबंदियां दोबारा ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगी। इसकी रिहर्सल के लिए आज फतेहाबाद में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। सैकड़ों ट्रैक्टर पर सवार किसान गांव अहरवां से बनगांव के लिए रवाना हुए। ट्रैक्टरों का काफिला कई किलोमीटर लंबा था। इस सिलसिले में गांव बनगांव में किसानों की महा पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े राष्ट्रीय किसान नेता भी पहुंचेंगे। ट्रैक्टर मार्च में 1500 के करीब ट्रैक्टर शामिल थे। अहरवां से होते हुए ट्रैक्टर मार्च फतेहाबाद शहर के बीचों बीच गुजरते हुए गांव बनगांव की तरफ रवाना हो गया। शहर में प्रवेश करने के बाद से ही ट्रैक्टर की लंबी लाइनें देखने को मिली, जिस कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जीटी रोड़ पर अनाज मंडी बस स्टैंड से रेस्ट हाउस तक लंबी लाइनें लग गई। किसान नेताओं ने बताया कि 13 फरवरी को किसान हजारों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि किसान आन्दोलन के दौरान एमएसपी कमेटी बनाने सहित कई वादे सरकार ने किए थे और आंदोलन को समाप्त करवाया था, लेकिन सरकार ने वादे पूरे नहीं किए, उस वादाखिलाफी और किसानों के अन्य मांगों को लेकर अब दोबारा दिल्ली कूच किया जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) व भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ से संबंधित किसानों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement