For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोंगोवाल में किसानों ने अकाली उम्मीदवार झूंदा को घेरा

08:16 AM Apr 22, 2024 IST
लोंगोवाल में किसानों ने अकाली उम्मीदवार झूंदा को घेरा
Advertisement

संगरूर, 21 अप्रैल (ट्रिन्यू)
लोंगोवाल में चुनावी सभा करने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार इकबाल सिंह झुंदा का किसानों ने विरोध कर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। झूंदा को करीब एक घंटे तक घेराव का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसान शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी पर मस्तुआना साहिब में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगा रहे थे और कोर्ट से मेडिकल कॉलेज की जमीन पर लगी रोक को वापस लेने की मांग कर रहे थे। संगरूर लोकसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार इकबाल सिंह झूंदा अपने साथी अकाली नेताओं के साथ लोंगोवाल के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक करने आए थे। पिछले कई महीनों से संगठनों के नेतृत्व में धरने पर बैठे इलाके के लोगों को जब खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने लोंगोवाल पहुंचकर होटल के बाहर धरना दिया और काले झंडे लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे किसान नेता बूर सिंह दुग्गन, मास्टर अजायब सिंह, राजिंदर सिंह लिद्दर, बंत सिंह गलहल, अमर सिंह बलियान, जसवंत सिंह ने आरोप लगाया कि अकाली दल मेडिकल कॉलेज की राह में रोड़े अटका रहे हैं, इसलिये लोग विरोध कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×