मालेरकोटला में किसानों ने घेरी डीएपी खाद से भरी मालगाड़ी
मालेरकोटला/बरनाला, 3 नवंबर (निस)
रविवार को मालेरकोटला रेलवे स्टेशन पर किसानों ने डीएपी खाद से भरी मालगाड़ी का घेराव किया। इस मौके पर किसानों ने आरोप लगाए कि विधानसभा उपचुनाव के चलते डीएपी खाद को ट्रकों से बरनाला भेजा जा रहा है।
हालात यह हैं कि मालेरकोटला में खुद खाद की कमी है। इस मौके पर भाकियू उगराहां के जिला प्रधान कुलविंदर सिंह भूदन ने कहा कि किसान पंजाब भर में डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे है। अब गेहूं, आलू की बुआई का सीजन है लेकिन खाद की कमी है। किसानों को डीएपी खाद के साथ गैरजरूरी दवाइयां लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। चूंकि अब उपचुनाव हैं इसलिए डीएपी खाद को बरनाला भेज रहे हैं ताकि इसका चुनावी लाभ मिल सके। इस मौके पर अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानों से बैठक कर उनको शांत किया। शाम को सहायक कमिशनर गुरमीत कुमार ने किसानों से बैठक की। इसमें फैसला हुआ कि डीएपी खाद के 32 हजार थैलों में से मालेरकोटला को 16,500 थैले दिए जाएंगे। इस पर किसानों ने सहमति जताई। इसके बाद किसान शांत हो गए।