किसानों ने रूपगढ़ के धरने का समर्थन किया, मुआवजे की मांग
भिवानी, 29 नवंबर (हप्र)
गांव रूपगढ़ में किसानों द्वारा मुआवजे के बिना उनके खेतों में तेल पाइपलाइन बिछाए जाने का विरोध किया जा रहा है। इस मामले में किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए शुक्रवार को गांव निमड़ीवाली में एक पंचायत मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता किसान नेता वेदपाल गिल ने की। इसमें फैसला लिया गया कि गांव रूपगढ़ के किसानों का समर्थन करते हुए उनके धरने को मजबूत किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी, तो निमड़ीवाली में भी धरना शुरू किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि तेल पाइपलाइन के बिछाने से किसानों की ज़मीन बंजर हो जाएगी और उनकी आय का मुख्य स्रोत खत्म हो जाएगा। साथ ही, इस काम के बदले किसानों को जो मामूली मुआवजा दिया जा रहा है, वह अपर्याप्त है। उन्होंने सरकार और कंपनी को चेतावनी दी कि यदि उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो किसान अपना संघर्ष तेज करेंगे। मीटिंग में किसान नेता सुबेदार उमेद फौगाट, लीलाराम सरपंच प्रतिनिधि, रवि सरपंच रूपगढ़ समेत कई अन्य किसान भी मौजूद थे।