बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने राजस्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 7 जुलाई (हप्र)
बेमौसम बारिश व प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई गेहूं की फसल के मुआवजे को जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर आज किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला राजस्व अधिकारी श्वेता सुहाग के मार्फत एफसीआर चंडीगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने बताया की जनवरी महीने में हुई बेमौसमी बारिश , प्राकृतिक आपदा के चलते रोहतक जिले में हजारों एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी साथ ही हजारों एकड़ भूमि ऐसी भी थी जो पहले व बाद की बारिश के चलते बिन बिजाई के रह गई थी। जिसकी गिरदावरी की रिपाेर्ट भी सरकार तक पहुंच चुकी है। फसल बर्बाद होने के दोनों ही हालत में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था। फसलों के नुकसान को 6 महीने हो चुके हैं अगली फसल का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक मुआवजा ना मिलने से किसान इधर उधर से ब्याज पर पैसे लेने को मजबूर है। किसान सभा ने प्रशासन से किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को जल्द जारी कर वितरित करने की मांग की है।
इसी को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया। आज प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह, सुमित सिंह, बलवान खरक, खेमचंद, अशोक राठी, सूबेदार अनूप सिंह, नरेश मलिक, दयानंद आदि शामिल रहे।