मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

08:30 AM Jul 27, 2024 IST
गुहला चीका में शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते किसान। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 26 जुलाई (निस)
गुहला चीका क्षेत्र की नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग का लेकर आज भाकियू (चढ़ूनी) के सदस्यों एसडीएम कृष्ण कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। भाकियू के जिला उपाध्यक्ष केवल सदरेहड़ी ने बताया कि गुहला चीका को धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है लेकिन इस बार पानी की कमी के चलते किसानों का धान सूखने लगा है। केवल सिंह ने बताया कि हर साल क्षेत्र की नहरों में 15 जुलाई तक पानी छोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस बार जुलाई महीने के आखिर तक भी नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो बरसात कम होना दूसरी तरफ नहरों में पानी न आने से किसान परेशान हैं। केवल सिंह ने कहा कि यदि धान की फसल को समय पर पानी नहीं मिला तो पैदावार कम होगी और पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे किसान की हालत और खराब होगी। किसानों की मांग के बाद एसडीएम कृष्ण कुमार ने मौके पर ही नहरी विभाग के अधिकारियों को फोन कर तुरंत उरलाना माइनर में पानी छोड़ने के निर्देश दिए। एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द सभी नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष भागल, हरजिंदर नंबरदार, लखविंद्र उर्फ किन्द्र, गुरजंट टटियाना, युवा प्रधान राहुल पुनिया भागल भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement