मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने उपायुक्त को सौंपा पत्र

10:11 AM May 08, 2025 IST
भिवानी में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपने जाते किसान। -हप्र

भिवानी, 7 मई (हप्र)
जिला के गांव नंदगांव निवासी प्रेम सिंह ने शॉर्ट सर्किट से उनके खेत में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बुधवार उपायुक्त को शिकायत सौंपी है तथा उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की कि उनके खेत में जमीन से मात्र 8 फुट की ऊंचाई पर 11 हजार वॉट की बिजली की लाइन डाली गई है, वह भी हटवाई जाए। मांगपत्र सौंपते हुए किसान प्रेम सिंह ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को दोपहर उनके खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। जिसके चलते खेत में रखे प्लास्टिक व एल्यूमिनियम के करीबन 300 पाइप जलकर राख हो गए, जिनकी कीमत 3 लाख रूपये थी। उन्होंने कहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, उन्होंने लाइनमैन नसीब को फोन कर मदद मांगी तो लाइनमैन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि आग उन्होंने स्वयं लगाई है। किसान प्रेम सिंह ने कहा कि उन्होंने मुआवजे की मांग एसडीओ, उपायुक्त व बिजली मंत्री अनिल विज से भी की है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांंग करते हुए कहा कि आग से हुए नुकसान की भरपाई की जाए, उनके खेत से गुजर रही 11 हजार वॉट की लाइन को हटाया जाए तथा लाइनमैन नसीब के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर उनके साथ ईश्वर सिंह व रामनिवास भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement