For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली समस्या को लेकर किसानों ने दिया धरना

07:36 AM Jul 09, 2024 IST
बिजली समस्या को लेकर किसानों ने दिया धरना
Advertisement

जींद, 8 जुलाई (हप्र)
नौगामा खाप के अंतर्गत आने वाले जींद के गांवों में बिजली समस्या, रूके हुए बिजली कनेक्शनों को जारी करने की मांग समेत दूसरी कई मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शहर के हांसी रोड पर बिजली निगम के पावर हाऊस पर धरना दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक किसानों का धरना चला। किसानों द्वारा पावर हाउस के गेट पर ताला जड़ने की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और किसानों को चार ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए। साथ ही सिंसर गांव में बिजली के पोल लगाने का काम शुरू किया गया। निगम के एक्सईएन विकास मलिक ने जल्द ही काम पूरा करवाने का आश्सवान दिया। इसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया। सोमवार को भाकियू के जिला प्रधान बारू राम, युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम, जयबीर राजपुरा, रामफल जागलान, प्रदीप घिमाना समेत काफी संख्या में किसान हांसी रोड पर वीटा प्लांट के नजदीक पावर हाउस के गेट पर एकत्रित हुए। यहां पर किसानों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की और धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता जयबीर राजपुरा ने की। जयबीर, बारूराम ने कहा कि वर्ष 2019-20 से किसानों के बिजली कनेक्शन लंबित हैं। सिंसर, गुलकनी तथा राजपुरा भैण में किसानों को न तो कनेक्शन मिला और न ही ट्रासफार्मर और बिजली के पोल लगाने काम शुरू करवाया गया। इसके अलावा खेतों की बिजली सप्लाई सुचारू नहीं चल रही।
कभी आधे तो कभी एक घंटे के कट लग रहे हैं। बिजली की तारें जर्जर हो चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×