मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बकाया भुगतान के लिए किसानों ने शुगर मिल में दिया धरना, की नारेबाजी

10:38 AM May 05, 2024 IST
Advertisement

इन्द्री, 4 मई (निस)
बकाया 35 करोड़ रूपये के भुगतान की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने गांव भादसों स्थित पिकाडली शूगर मिल में गन्ना संघर्ष समिति व भारतीय किसान यूनियन के नेत‌ृत्व में धरना दिया और मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
मिल अधिकारियों ने 20 मई तक पेमेंट डालने का आश्वासन दिया। किसान नेताओं ने चेतावनी के स्वर में कहा कि यदि किसानों की पेमेंट 20 मई तक सारी नहीं डाली गई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करने का फैसला करने में देर नहीं लगाएंगे। किसानों की अगुवाई गन्ना संघर्ष समिति के प्रधान रामपाल चहल, भाकियू नेता मंजीत लाल्लर, तेजपाल बड़सालू, सुखविन्द्र धूमसी, रिषीपाल खेड़ा, गुरनाम मलिक, रिषी बड़सालू, बलकार सिंह, इलम सिंह, महेन्द्र सिंह व मेहर सिंह आदि ने की। मंजीत लाल्लर ने बताया कि शूगर मिल की तरफ किसानों के गन्ने की 35 करोड़ रूपये की पेमेंट बकाया थी। इससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगली फसल बोने व जरूरी खर्च के लिए भी किसानों की जेब में रूपये नहीं हैं। ऊपर से कर्ज की किश्त देना उनके लिए बोझ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे किसानों ने धरना शुरू किया था। पांच बजे तक धरना चलता रहा। किसानों ने इस दौरान मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement