मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली निगम पर किसानों ने दिया धरना

06:43 AM Jul 23, 2024 IST

यमुनानगर (हप्र) : बिजली से संबंधित समस्याएं व उनसे जुड़ी मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला प्रधान जरनैल सिंह सांगवान की अध्यक्षता में बिजली निगम के एसई कार्यालय के सामने धरना दिया और बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव महिपाल चमरौड़ी ने बताया कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए व यूनिट खपत के अलावा लगाए गए अनाप-शनाप चार्ज तुरंत हटाये जाएं। लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन जल्द से जल्द जारी किए जाएं तथा कनैक्शन के लिए फव्वारा लगाने की शर्त हटाई जाए। उन्होंने मांग रखी कि ट्यूबवैल खराब होने पर किसान के अपने खेत में कहीं भी कनैक्शन शिफ्ट करने पर कोई चार्ज न लिया जाए, ट्यूबवैल के जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए लगाये चार्ज को बंद किया जाए।

Advertisement

Advertisement