For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने पावरकॉम कार्यालय के सामने दिया धरना

07:41 AM Jan 11, 2024 IST
किसानों ने पावरकॉम कार्यालय के सामने दिया धरना
Advertisement

संगरूर, 10 जनवरी (निस)
आसपास के जरूरतमंद लोगों के घरों में बिजली मीटर लगाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी (पंजाब) द्वारा जिला अध्यक्ष संगरूर गुरप्रीत सिंह भारज के नेतृत्व में सब डिवीजन पावरकॉम नदामपुर कार्यालय के सामने धरना दिया गया।
इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि गांव की पंचायत ने जरूरतमंद लोगों के लिए 5-5 मरले के प्लाटों में मकान बनाए हैं। पावरकॉम विभाग ने 2023 में प्लॉटधारकों से बिजली मीटरों की सिक्योरिटी वसूल ली थी लेकिन 8 महीने बाद भी घरों में मीटर नहीं लगाए गए हैं। इससे परिवारों को बिना बिजली के भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग 15 दिन के अंदर जरूरतमंद लोगों के घरों में मीटर लगाकर बिजली चालू नहीं करता है तो संगठन पावरकॉम के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होगा।
इस मौके पर किसान नेता मनजीत सिंह घुम्मन, भागदीप सिंह, राम सिंह भराज, गुरुमीत सिंह, रघवीर सिंह, मनजीत कौर, गेजा सिंह, समशेर सिंह शेरी, अवतार सिंह, बलविंदर सिंह, गुरुमीत कौर, चरण सिंह उपस्थित थे। इस संबंध में एसडीओ पावरकॉम सब डिवीजन नदामपुर साजन गर्ग ने कहा कि मई 2022 में बीडीपीओ कार्यालय ने लिखित में जांच का हवाला देकर प्लॉटों के बिजली मीटर लगाने पर रोक लगा दी थी। बाद में जब मीटर लगवाने के बारे में पूछा गया तो बीडीपीओ कार्यालय से पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया। आज भी उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय को पत्र लिखकर 2 दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement