मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजौंद मंडी के सामने सड़क पर बैठे किसान

06:21 AM Oct 08, 2024 IST
राजौंद में खरीद न होने से नाराज किसानों ने अनाज मंडी के सामने लगाया जाम। -हप्र

कैथल (हप्र) : राजौंद अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद न होने पर किसानों ने मंडी के सामने 2 घंटे तक जाम लगाए रखा। थाना प्रभारी इंद्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने किसानों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे की जब तक धान खरीद शुरू नहीं होती वह जाम नहीं खोलेंगे। थाना प्रभारी इंद्र सिंह द्वारा खरीद एजेंसी के प्रबंधक से बात की गई और मौके पर हरियाणा वेयर हाउस के प्रबंधन दीपक कुमार को बुलाया गया। उन्होंने किसानों से कहा कि 17 प्रतिशत नमी की सारी धान खरीद ली जाएगी, जिस पर किसानों ने आश्वासन के बाद जाम खोल दिया। किसानों ने कहा कि अगर खरीद में किसी ने भी आनाकानी की तो वह फिर से रोड जाम करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement