For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘किसान लैंड पूलिंग के लिए न दें ज़मीन’

07:09 AM Jun 05, 2025 IST
‘किसान लैंड पूलिंग के लिए न दें ज़मीन’
Advertisement

समराला (निस) :

Advertisement

आज कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वड़िंग हलका समराला के दौरे पर थे। इस दौरान वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कस्तूरी लाल मिंटू के घर माछीवाड़ा साहिब विशेष रूप से पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी को और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया। इस मौके पर प्रेस से बातचीत करते हुए कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि लुधियाना की उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी जबकि बीजेपी चौथे स्थान पर रहेगी। उन्होंने कहा कि लुधियाना की जनता पर जो झूठा प्रभाव बीजेपी के नेताओं ने डाला था, वह अब खत्म हो चुका है और कांग्रेस बड़े स्तर पर जीत हासिल करेगी। आम आदमी पार्टी के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली मॉडल पूरी तरह विफल हुआ है, उसी तरह पंजाब में मौजूदा सरकार की कोई विशेष उपलब्धि नहीं रही। राजा वड़िंग ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो 24 हजार एकड़ ज़मीन एक्वायर की जा रही है, वह बिल्कुल न दें। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, और अगर हमारे पास हमारी ज़मीनें ही नहीं रहेंगी तो पंजाब कंगाली की राह पर चल पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने देगी और हमेशा उनके हक में खड़ी रहेगी। अंत में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कस्तूरी लाल मिंटू ने पार्टी प्रधान राजा वड़िंग को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement