बिजाई के समय किसानों को मिले पर्याप्त नहरी पानी व खाद : कामरेड ओमप्रकाश
भिवानी, 13 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियों के पूर्व साझा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि रबी फसल बिजाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
कामरेड ओमप्रकाश कायला गांव के पास दादरी डीस्ट्रीब्यूट्री में चल रहे पानी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से बात करके बराबर सभी गांव के किसानों को प्रर्याप्त नहरी पानी देने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई के साथ साथ गांव की डिग्गी व तालाब भरने चाहिए, क्योंकि फिर पानी एक महिने के बाद आएगा । उन्होंने कहा कि रबी फसल बिजाई के समय डीएपी खाद की भयंकर किल्लत चल रही है और उन्होंने कृषि विभाग के डीडीए से बात करके शीघ्र किसानों को सरकारी रेट पर उपलब्ध करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो जनता आन्दोलन करने पर मजबूर होगी तथा कांग्रेस व माकपा के कार्यकर्ता भी जनता के साथ होंगे। कामरेड ओमप्रकाश शहर व गांव में धन्यवादी दौरा भी कर रहे हैं।