किसानों को मिले राहत, लिफ्टिंग की बढ़ाई जाए रफ्तार : ज्ञान चंद
बरवाला, 25 अप्रैल (निस)
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को बरवाला की अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में चल रही गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया और किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने खरीद केंद्र पर गेहूं की तुलाई और लिफ्टिंग की स्थिति का जायजा लिया। गुप्ता ने बताया कि अब तक मंडी में 1 लाख 83 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि केवल 63 हजार क्विंटल की ही लिफ्टिंग हुई है। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि लिफ्टिंग की प्रक्रिया धीमी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए कि किसानों को राहत दी जाए तथा लिफ्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जाए।
गुप्ता ने अटल कैंटीन में 10 रुपये में खाना खाकर वहां की व्यवस्थाओं की भी सराहना की। गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही किसानों के हित में कार्य कर रही है। चाहे फसल खरीद हो, भुगतान हो या मंडी की व्यवस्थाएं। सरकार हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।