प्राकृतिक खेती करें किसान : हरविंद्र कल्याण
करनाल, 5 फरवरी (हप्र)
विधायक हरविंद्र कल्याण ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान अपनी भूमि पर प्राकृतिक खेती शुरू करें, जिस पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती को सर्टिफाइड करने और उसके लिए अलग से मंडी स्थापित करने पर कार्य कर रही है। वह सोमवार को घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर आयोजित सब्जी एक्सपो-2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
विशिष्ट अतिथि डा. रणबीर सिंह ने कहा कि सब को प्राकृतिक खेती के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने की ओर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश के 19 जिलों से दो-दो उत्कृष्ट किसानों को उन्नत खेती पर प्रशंसा पत्र देकर भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. धर्म सिंह यादव अतिरिक्त उद्यान निदेशक, डा. जोगिंद्र सिंह प्रधानाचार्य उद्यान प्रशिक्षण केंद्र उचानी, डा. अजय कुमार यादव रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव, डा. ब्रह्म देव परियोजना अधिकारी, इजराईल दूतावास दिल्ली, पदमश्री डा. हरिओम पूर्व प्रोफेसर एचएयू हिसार सहित सभी संबंधित अधिकारी व लगभग 5 हजार की संख्या में किसानों ने सब्जी मेले में भाग लिया।