For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पराली प्रबंधन को सफल बनाने में सहयोग दें किसान : पूनमदीप कौर

08:04 AM Oct 09, 2024 IST
पराली प्रबंधन को सफल बनाने में सहयोग दें किसान   पूनमदीप कौर
Advertisement

बरनाला, 8 अक्तूबर (निस)
डीसी पूनमदीप कौर ने किसानों और ग्रामीणों को पराली प्रबंधन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर एसएसपी संदीप कुमार मलिक भी उपस्थित थे।
उन्होंने धुरकोट, भैणी फत्ता, बदरा और काहनके गांवों में लोगों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने प्रगतिशील किसानों, युवा क्लबों के सदस्यों, नामदारों, चौकीदारों, आदि से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उनके गांव में पराली न जलाई जाए।
उन्होंने कहा कि खेतों में पराली प्रबंधन के लिए सभी सहकारी समितियों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पराली को जमीन में मिला कर गेहूं की बुआई कर देनी चाहिए ताकि पराली का उपयोग खाद के रूप में किया जा सके। डीसी ने कहा कि इस बार विभिन्न सहकारी समितियों को 45 से अधिक ट्रैक्टर तथा कृषि यंत्र भी दिए गए हैं। एसएसपी संदीप मलिक ने कहा कि सरकार ने खेतों में पराली को संभालने के लिए पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध कराई है, इसलिए किसानों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। मुख्य कृषि अधिकारी जगदीश सिंह ने कहा कि पराली जलाने से किसान को न केवल पोषक तत्वों की हानि होती है बल्कि उसके और उसके परिवार के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement