मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसानों को सिंचाई के लिए दिन में दी जाए बिजली : सतपाल कौशिक

08:58 AM Jan 08, 2024 IST
किसानों को सिंचाई के लिए दिन में दी जाए बिजली : सतपाल कौशिक

यमुनानगर, 7 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि किसान हित व जनहित में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली दी जाए अन्यथा इसका फसल पर कुप्रभाव पड़ेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता व किसान नेता सतपाल कौशिक का कहना है कि हरियाणा सरकार किसानों की इतनी अनदेखी कर
रही है कि गेहूं में सिंचाई के लिए बिजली दिन में न देकर रात्रि को दी जा रही है।
यह बिजली रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दी जा रही है जबकि सर्दी में गेहूं की सिंचाई करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग किसानों की कठिनाइयां व पीड़ा को अनुभव नहीं करते हैं। कौशिक ने कहा कि आज प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, सर्दी में गेहूं की सिंचाई करना बहुत जरूरी है, लेकिन दिन में बिजली की सप्लाई किसान के ट्यूबवैल पर न होना किसान के लिए बड़ी भारी समस्या है। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय शून्य टेंपरेचर पर सिंचाई करना संभव नहीं है।
यदि किसान रात्रि के समय सिंचाई करेगा तो गेहूं की फसल ज्यादा पानी आने से निश्चित रूप से खराब होगी और जिससे गेहूं की पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। कौशिक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को गेहूं में सिंचाई के लिए 8 घंटे दिन के समय बिजली दी जाए।

Advertisement

Advertisement