मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने गन्ने हाथ में लेकर किया धरना, प्रदर्शन

06:56 AM Oct 20, 2023 IST
करनाल में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते गन्ना किसान। -हप्र

करनाल, 19 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप द्वारा बृहस्पतिवार को गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर लघु सचिवालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। किसान प्रदर्शन के दौरान हाथों में गन्ने की फसल को थामे हुए थे। किसान नेताओं ने मांगों को लेकर तहसीलदार कृष्ण कुमार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में शामिल सीनियर किसान नेता रामपाल चहल, अजय राणा, मनजीत चौगामा ने कहा कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के आह्वान पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में जिलों के मुख्यालयों पर गन्ने के रेट में वृद्धि और शुगर मिलों को जल्द चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इसको लेकर किसान करनाल में भी ज्ञापन दिया गया।
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना गया तो जनसंवाद कार्यक्रम चाहे मंत्री का हो या मुख्यमंत्री का, हर जगह विरोध किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनावों में गन्ना भाजपा के लिए गले की फांस बनेगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। साथ ही शूगर मिलों को 10 नवंबर से पहले शुरू किया जाए, गन्ने की पेमेंट 14 दिनों में जारी की जाए। इस मौके पर तेजपाल, ऋषिपाल, बलकार, जयगोपाल, रोहता संधू, अशोक, कुलदीप संधू, गुरजंट, प्रवीण पूनिया सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement